इंदौर से 40 किलोमीटर दूर है ये खुबसूरत डैम
नासेरा मंसूरी – इंदौर के आसपास में अब एक खूबसूरत जगह और शुमार हो गई है। शहर से 40 किलोमीटर दूर रुद्र सागर डैम मौजूद है, जो इन दिनों पर्यटकों और बाइक राइडर्स को काफी पसंद आ रहा है।
रुद्र सागर डैम लोकेशन पर मानसून में नजारे देखने लायक हो जाते है। रास्ते से गुजरते हुए चारों तरफ हरियाली मन मोह लेती है। रुद्र सागर प्राकृतिक सौन्दर्य से घिरा हुआ है। यहां एक तरफ पहाड़ है, तो दूसरी तरफ़ विशाल रुद्र सागर है। यहां बारिश से लेकर ठंड के मौसम तक आया जा सकता है। परिवार के साथ घूमने के लिए बेहद अच्छी जगह है, लेकिन बेहतर हो कि पूरी सेफ्टी के साथ जाया जाए, क्योंकि ज्यादा बारिश होने पर सायफन खुले होते हैं।
कैसे पहुंचे यहां
इंदौर से नेमवार रोड पर डबल चौकी के बाद राघोगढ़ आता है। यहां से उल्टे हाथ पर मुड़कर क़वाली गांव तक जाना है। इसी गांव से 7 किलोमीटर की दूरी पर ये स्थान है और इंदौर से इसकी दूरी 40 किलोमीटर की है। यह जगह पूरी तरह रोड से कनेक्ट हैं और खाने-पीने की दुकाने, भुट्टे, चाय, स्नैक्स आदि सबकी व्यवस्था है।