पर्वत पहाड़ीसामान्य

झरनों और पहाड़ों को अपने गोद में खिला रहा है “पोलो फॉरेस्ट”

“पोलो फॉरेस्ट” गुजरात का एक प्राकृतिक और दर्शनीय पर्यटन स्थल है। गुजरात के विजय नगर तालुका में आभापुर गांव के पास स्थित पोलो वन झरनों और पहाड़ों का सबसे सुन्दर पर्यटन स्थल है। यह 400 वर्ग किलोमीटर में फैला एक सुंदर वन क्षेत्र है। अहमदाबाद के पास ये एक प्रसिद्ध वीकेंड डेस्टिनेशन स्पॉट है। पोलो जंगल पहाड़ों से घिरा हुआ है, जहां आप नदी, बांध, प्राचीन मंदिरों और कई अन्य स्थानों का पता लगा सकते हैं। यहां जाने के लिए बेस्ट टाइम मानसून हैं। मानसून के समय यहां पर हरियाली काफी बढ़ जाती है और मौसम भी सुहावना हो जाता है। ठंडी-ठंडी हवा के झोके आपको एक अलग ही अहसास करायेंगे।

कितनी दूरी पर है ये स्थान
गुजरात के विजय नगर तालुका में आभापुर गांव के पास स्थित पोलो वन के नाम से प्रसिद्ध है। यह अहमदाबाद से तकरीबन 158 किमी दूर, वडोदरा से 258.2 किमि. है, हिमतनगर से 70 किमी और मेहसाणा से 135.6 किमी हैं। यहाँ आते समय आपको रास्ते में काफी खूबसूरत नज़ारे देखने को मिलेंगे। नेचुरल जगह पर ट्रैकिंग के शौकीन लोगों के लिए यह जगह काफी अच्छी है।

कैसे हुआ पोलो नाम
पोलो फॉरेस्ट में पोलो नाम “पोल” से लिया गया है। जिसका मारवाड़ी भाषा में शाब्दिक अर्थ है “एक द्वार”… इसको ऐसा नाम इसलिए दिया गया था क्योंकि पोलो को राजस्थान और गुजरात के बीच का द्वार माना जाता है। पोलो फॉरेस्ट में मौजूद स्मारक को ईदर के परिहार राजा के द्वारा बनवाया गया था और उन्होंने ही 10 वीं शताब्दी में संभवतः इस नगर को स्थापित किया था। परिहार राजा के बाद यह इलाक़ा राठौर राजपूत के अधीन आ गया।

सुंदर पहाड़ियों से भरी है ये जगह
यह क्षेत्र कुदरती सौंदर्य से भरपूर हरे भरे पहाड़ों के बीच में स्थित है। लोग यहां पर प्रकृति के खूबसूरत नज़रों को देखने जाते हैं। अपने परिवार या दोस्तों के साथ एक दिन की ट्रिप या पिकनिक मनाने के लिए बहुत ही अच्छी जगह है। हालाँकि यहाँ पर रात को रुकने की ख़ास व्यवस्था सीमित है। यहाँ पर औषधीय पौधों और जीव जंतु की की अलग अलग प्रजातियाँ हैं। यहाँ पर कई तरह पक्षी, जीव जंतु मौजूद है।

जैन- हिन्दु मंदिर भी है
पोलो फॉरेस्ट में मौजूद ज्यादातर जैन और हिन्दू मंदिर अभापुर गाँव और आतरसूबा गाँव में स्थित है। ये मंदिर राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा बहाल और प्रतिबंधित किये जाते हैं। यहाँ पर 15 शताब्दी के जैन मंदिर मौजूद हैं। साथ ही यहां हिन्दू मंदिर के खंडहर मौजूद हैं जैसे शर्नेश्वर शिव मंदिर, सद्वेता सवलिंगा न डेरा, सूर्य मंदिर, लखेना न डेरा। यह बाँध हरनव नदी पर बना सुन्दर बाँध है।

प्री वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट
“पोलो फॉरेस्ट” वाकई बहुत सुन्दर है। यहां पर झरने, नदी, तालाब, डेम, स्मारक और ऐतिहासिक मंदिर मौजूद है। जिस वजह से यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। वैसे तो अपनी वेडिंग के लिए दुनिया भर घूमकर खूब सारा रूपए खर्च कर फोटोशूट करवाते है। लेकिन यहां कम रूपए में आप अच्छे से अच्छा प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ फोटोशूट करवा सकते है। फोटोग्राफी के लिए भी काफी अच्छी जगह है।

मोबाइल नेटवर्क न होने से मिलता है सुकून
यहां सबसे अच्छी बात तो यह है कि यहां दूर दूर तक मोबाइल नेटवर्क नहीं आता है, जिस कारण से यहां आपको दुनिया की झीक-झीक से छुटकारा मिल जाता है, और आप मस्त झरने का आनंद ले सकते है। अगर आप शहर की भीड़ भाड़ और शोर भरी जिंदगी से ऊब गये हैं तो यहाँ आकर सुखद अनुभव कर सकते हैं।

सड़क किनारे मेगी प्वाइंट बड़ा देते है भूख
वैसे तो यहां कोई बड़े-बड़े होटल नहीं है, यहां कुछ मेगी प्वाइंट आपको मिलेंगे, जो आपकी भूख को ओर दोगुना कर देंगे। वैसे आप अपने साथ खाने को तो बहुत कुछ ले जा सकते है। लेकिन ठंड के दिनों में सड़क किनारे मेगी आपकी भूख और बढ़ा देंगी।

गुजरात सरकार की पहल
गुजरात सरकार ने यहां घूमने के लिए पूरी तरह से फ्री स्थान किया हुआ है। आपको यहां प्रवेश करने व घूमने के लिए कोई भी टिकट नहीं लेनी है। इसके साथ ही गुजरात सरकार ने इसे बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक साल, गुजरात सरकार द्वारा पोलो महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें कई कार्यक्रम जैसे साइकिल चलाना, शिविर लगाना और अन्य चीजें शामिल होती है। पोलो उत्सव का आनंद लेने के लिए सरकार द्वारा स्थापित पोलो कैंप सिटी में ठहर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button