सामान्य

भारत में इन जगहों पर देख सकते है टाइगर

रेणू कैथवास- अगर आप भी इस टाइगर लवर (tiger lover) है, और अपने बच्चे और फैमिली वालों के साथ बाघों को देखने के लिए राष्ट्रीय उद्यान जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको भारत के ऐसे फेमस नेशनल पार्कों के बारे में बताएंगे, जहां आप खूब एंजॉय कर सकते हैं। इन नेशनल पार्क में आपको सिर्फ बाघ ही नहीं बल्कि कई दूसरे जीव जंतु देखने को मिलेंगे।

भारत में बाघों को देखने के लिए कई जगहें हैं, जिनमें ये शामिल हैं-

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, राजस्थान
भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय उद्यानों में से एक, जहां बाघों की बढ़ती आबादी है। यहां झीलों और जलमार्गों के आस-पास बाघों को देखने के बेहतरीन मौके मिलते हैं। रणथंभौर नेशनल पार्क भी बाघों के लिए काफी फेमस माना गया है। राजस्थान में स्थित इस नेशनल पार्क में आपको बाघ खुले मैदान में घूमते दिखाई देंगे। आप बड़ी आसानी से और अपने करीब से बाघ को देख सकते हैं।

जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
यहां पांच अलग-अलग क्षेत्रों में जीप या 20-सीट कैंटर सफ़ारी की सुविधा है।

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या सबसे ज़्यादा है।

बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में बाघों की संख्या सबसे ज़्यादा है।

ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान
बाघों को देखने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक।

सुंदरबन नेशनल पार्क
यही नहीं पश्चिम बंगाल में स्थित सुंदरबन नेशनल पार्क दुनिया का सबसे बड़ा डेल्टा है। यहां पर आपको कई सारे बाघों की प्रजातियां देखने को मिलेगी। इस नेशनल पार्क में आप नाव सफारी कर बाघों को करीब से देख सकते हैं।

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम
बाघों की सबसे ज़्यादा आबादी वाले राष्ट्रीय उद्यानों में से एक।

शहीद अशफ़ाक उल्ला खान प्राणी उद्यान, गोरखपुर
यहां गीता नाम की एक सफ़ेद बाघिन रहती है।

मध्य प्रदेश का पेंच नेशनल पार्क
मध्य प्रदेश में पेंच नेशनल पार्क भी है, जो कान्हा नेशनल पार्क के पास ही मौजूद है। यहां पर भी बाघों की संख्या बहुत ज्यादा है और यहां का नजारा भी काफी खूबसूरत है। इसके अलावा आप बांधवगढ़ नेशनल पार्क भी घूम सकते हैं। यह पार्क भी मध्य प्रदेश में स्थित है, जहां आपको कई सारे बाघ एक साथ देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button