सामान्य

घरेलू उड़ानों का सबसे सस्ता ऑफर आ गया, जल्द करा लें फ्लाइट टिकट बुक

अगर आप काफी समय से कहीं घूमने नहीं गए हैं और अभी हाल ही में कहीं ट्रेवल करने का प्लान कर रहे हैं, वो भी फ्लाइट से। तो खुश जाइए, क्योंकि अधिकतर एयरलाइन कंपनियों ने 30 परसेंट तक किराया कम कर दिया है। जी हां, जेट फ्यूल के दामों में कमी आने की वजह से घरेलू उड़ानों के किराए में भी कमी आई है। इस वजह से शहर से छुट्टियां मनाने के लिए जो लोग बाहर जा रहे हैं उन्होंने बुकिंग शुरू कर दी है।

और ये डिमांड सबसे ज्यादा दक्षिण भारत के शहरों में देखने को मिल रही है। बरसात का मौसम खत्म होने और सर्दियां शुरू होने पर मौसम में नमी भी दूर हो जाती है। उत्तर भारत में सबसे ज्यादा ठंड पड़ने की वजह से यहां लोग समुद्र तट से सटे इलाकों में छुट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। चलिए जानते है और जानकारी।

किराया कम होने की ये है वजह

अगले दो महीने नंबर और दिसंबर में दक्षिण भारत में प्राकृतिक खूबसूरती अपने चरम पर होगी। इसी वजह से दक्षिण भारत के साथ-साथ दूसरे पर्यटन स्थलों की यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। अधिक डिमांड होने के कारण हर बार एयरलाइन भी अपने किराए में बढ़ोतरी करती थी। ऐसे में यात्रियों को हवाई सफर पर अधिक पैसे खर्च करने पड़ते थे। जेट फ्यूल के दाम कम होने की वजह से इस बार अधिकतर एयरलाइन ने अपनी कीमतें 30 प्रतिशत तक कम कर दी हैं।

किराया कम होने के बाद यात्री करा रहे हैं बुकिंग

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी इस चीज का समर्थन कर रही है। किराया कम होने के बाद शहर से यात्रा करने के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई। यहां सबसे ज्यादा बुकिंग केरल, गोवा, तमिलनाड़ू, अंडमान जैसी जगहों के लिए लोग कर रहे हैं। ट्रेवलिंग एजेंसियों के पास लोग यहां जा रहे हैं। अब हाल ये है हाई सीजन वाले क्षेत्रों पर काफी सस्ते में फ्लाइट की टिकट मिल रही है।

दिल्ली से केरल के लिए टिकट

दिल्ली से केरल जाने के लिए जो टिकट अभी तक करीबन 12 हजार रुपए की पड़ रही है, वो अब 7 हजार रुपए तक की हो गई है। इसी तरह दिल्ली से उदयपुर जाने के लिए पहले 11 हजार रुपए तक एयर टिकट पर खर्च करना होता है, अब वो करीबन 6 हजार रुपए में मिल रही है। कई बड़ी एयरलाइन ने ऐसे बड़े ऑफर निकाले हैं।

शादियों की वजह से भी लोग करा रहे हैं बुकिंग

आने वाले कुछ समय में शादियों का सीजन आने वाला है, इसके चलते कई लोग ऐसे हैं, जो दक्षिण की ओर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जगह देख रहे हैं। अब तक दर्जनों भर ने बुकिंग भी कर दी हैं। साथ ही ऐसे युवा भी टिकट बुक करा रहे हैं, जिनकी अगले दो महीने में शादी होने वाली हैं। ट्रेवल एजेंसियों के पास आए दिन लोग इस तरह की पूछताछ करते रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button