सामान्य

भारतीय रेलवे शुरू करने जा रहा 7 स्टार होटल, ट्रेन में मिलेंगी सपा, जिम जैसे सुविधाएं

रेणू कैथवास- यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे और IRCTC ने एक शानदार ट्रेन को शुरू करने का फैसला लिया है। कई सारी सुविधाओं के साथ अब आप आराम से ट्रेन में सफर कर पाएंगे। इतना ही नहीं, आपको इस ट्रेन में पूरी 7 स्‍टार होटल और शाही ठाठ वाली सुविधाएं मिलेंगी। इस ट्रेन में स्‍पा कराइए, जिम, बार काउंटर भी मिलेगा। ये ट्रेन दिसंबर से मार्च तक अलग-अलग डेट में चलेगी और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गयी है।

कर्नाटक की ये समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली गोल्डन चैरियट लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन, इस बार 14 दिसंबर से अपनी रफ्तार पकड़ेगी। ट्रेन में 13 डबल बेड वाले केबिन हैं, 26 ट्विन बेड केबिन और दिव्यांग मेहमानों के लिए 1 केबिन है। 40 केबिन वाले इस ट्रेन में 80 यात्री सफर कर पाएंगे। अगर आप ट्रेन में सफर करना चाहते हैं, तो पहले यहां की कुछ सुविधाओं के बारे में जान लें-

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी-
ट्रेन का नाम गोल्डन चैरियट क्यों रखा गया, आप भी जरूर ये सोच रहे होंगे, तो बता दें इसका मतलब स्वर्ण रथ है। यात्रियों को शाही फील देने के लिए ट्रेन के अधिकतर आलिशान केबिन एसी और वाई-फाई से लैस हैं। हर केबिन में गद्देदार फर्नीचर, लग्जरियस बाथरूम, और कम्फर्टेबल बेड, शानदार टीवी जिसमें कई ओटीटी का मजा ले सकते हैं। ट्रेन में सलून का भी पूरा इंतजाम किया गया है।

ट्रेन चलने का रूट व समय –

  • कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) – बेंगलुरु से होते हुए बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदु, चिकमंगलूर, हम्पी, गोवा और वापस बेंगलुरु जाएगी।
  • दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) – बेंगलुरु से शुरू होगा फिर होते हुए मैसूर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड, कोचीन, चेरतला स्टेशनों से गुजरेगी और फिर वापस बेंगलुरु आ जाएगी।
  • 14 दिसंबर, 2024 – कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)
  • 21 दिसंबर, 2024 – दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन)
  • 4 जनवरी, 2025 – कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)
  • 1 फरवरी, 2025 – कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)
  • 15 फरवरी, 2025 – दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन)
  • 1 मार्च, 2025 – कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)

रेस्तरां ​
इस ट्रेन में देशी से लेकर विदेशी खाने तक खास इंतजाम किया गया है। यहां रुचि और नालापक नाम के दो बढ़िया रेस्तरां हैं। इन रेस्तरां में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह की डिशेस इंटरनेशनल ब्रांड की क्रॉकरी और कटलरी में सर्व किए जाएंगे। साथ ही बार में बेहतरीन और ब्रांडेड वाइन, बीयर जैसी चीजें मौजूद हैं।

सपा
यात्रियों की सेहत और आरामदायक सफर के लिए गोल्डन चैरियट ट्रेन में आरोग्य स्पा भी है, यहां स्पा थेरेपी के साथ-साथ सपा का भी मजा सकते हैं। यही नहीं, सेहत का ख्याल रखने के लिए एक हाइटेक जिम भी है, जहां वर्कआउट के लिए बेहद एडवांस एक्सरसाइज मशीनें लगाई गई हैं। मेहमानों को बेहतर सुरक्षा देने के लिए पूरी ट्रेन सीसीटीवी कैमरे और फायर अलार्म सिस्टम से लैस है। पूरी ट्रेन किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं लगेगी।

जानिए कितना है ट्रेन का किराया

  • ट्रेन में 5 रातें और 6 दिन गुजारने के लिए आपको 4,00,530 और 5% जीएसटी देना होगा।
  • इसमें आपका रहना, खाना, शराब, प्रवेश टिकट, गाइड सब शामिल है।
  • ज्यादा जानकारी के लिए www.goldenchariot.org वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या फिर goldenchariot@irctc.com पर कई जानकारी ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button