अहमदाबाद में 26 कब्रों के बीच बना है वर्ल्ड फेमस कब्रिस्तान वाला रेस्तरां, मुर्दों के साथ दावत करते है यहां
रेणू कैथवास- यदि आपको कोई चाय पर कब्रिस्तान बुलाएं, तो क्या आप वहां जाना चाहेंगे…? आप भी सोच रहें होंगे कि कब्रिस्तान में कौन चाय पीना पंसद करेंगा, लेकिन अहमदाबाद में एक ऐसा अनोखा रेस्टोरेंट है जहां अंदर कब्र बनी हुई है। जहां बड़ी संख्या में आज भी लोग दूर दूर से चाय पीने आते है। अहमदाबाद के लाल दरवाजा स्थित न्यू लकी रेस्टोरेंट इस अनोखी चीज के लिए काफी मशहूर है। इस रेस्टोरेंट के अंदर कस्टमर रात के 12-1 बजे तक भी कब्र के बीच चाय और स्नैक का मजा लेने के लिए आते हैं। आज हम आपको इस वर्ल्ड फेमस कब्रिस्तान वाला रेस्तरां के बारें में बताएंगे।
इस रेस्टोरेंट की शुरुआत 1950 में मुस्लिम कब्रिस्तान के बाहर एक छोटे से टी स्टॉल के रूप में के एच मुहम्मद ने की थी। इसके बाद जिस तरह ये जगह फेमस होने लगी, इस रेस्टोरेंट को धीरे-धीरे कब्रों के आसपास तक फैलाना शुरू कर दिया गया। कई सालों तक ये रेस्टोरेंट चलाने के बाद उन्होंने ये जगह कृष्णन् कुट्टी नायर को बेच दी गई।
रेस्टोरेंट के लोगों ने बताया कि यहां 26 कब्र मौजूद हैं। इन कब्रों को कोई नुकसान न पहुंचे इनके चारों तरफ लोहे की सलाखें लगा दी गई हैं। यहां आने वाले लोग सबसे ज्यादा इस कैफे की सबसे खास डिश बन मस्का और चाय को जरूर टेस्ट करते हैं। अब आप भी जरा सोचिये जो लोग इस दुनिया में है ही नहीं, उनकी कब्र के आगे बैठकर चाय पीना क्या अनुभव देता होगा। जाहिर है, कुछ लोग यहां आने से डरते भी होंगे, लेकिन कई लोग यहां आने के बाद बार-बार आना पंसद करते है। कब्रों की देखरेख में इनपर रोज माला चढ़ाई जाती है, यहां रोजाना साफ-सफाई भी होती है और इन्हें चमकदार कपड़ों के साथ फूलों से काफी अच्छे ढंग से सजाया जाता है। अगर आप अहमदाबाद घूमने के लिए आ रहे हैं, तो एक बार इस रेस्टोरेंट में भी जाकर कब्रे के पास बैठकर चाय की चुस्कियों का मजा जरूर लें।
एम एफ हुसैन ने पेंटिंग गिफ्ट की थी
विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट एमएफ हुसैन वो भी यहां रोजाना आया करते थे। उन्हें इस रेस्टोरेंट का अनुभव इतना अच्छा लगा कि उन्होंने यहां के मालिक को अपने द्वारा बनाई गई एक पेंटिंग भी गिफ्ट के तौर पर दी थी। आज वो पेंटिंग इस रेस्टोरेंट में लगी हुई है।