मालदीव का बजट नहीं है… चिंता मत कीजिए… निकल जाइए जबलपुर के इस द्वीप पर
नासेरा मंसूरी- द्वीप की खूबसूरती का मजा कौन नहीं लेना चाहता… ऐसे में अगर मालदीव या लक्ष्यद्वीप जाने का आपका बजट नहीं है, तो चिंता की कोई बात ही नहीं है। हमारे देश के दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में जो द्वीप मौजूद है, उनमें से एक ये भी है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है। यहां जाकर आप प्राकृतिक नजारों के लुत्फ उठा सकते हैं।
ये द्वीप संस्कारधानी जबलपुर में मौजूद है। यह शहर पूरे भारत में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां पर्यटक विदेश से भी घूमने के लिए आते हैं। यहीं पर मौजूद एक टापू हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है, जिसे पायली के नाम से जाना जाता है। नर्मदा नदी पर बने इस छोटे से टापू के नजारे अद्भुत हैं, जो युवाओं को खासा पसंद आते है। पहाड़ और नदी के बीच यह टापू प्रकृति का अद्भुत नजारा पेश करता है। पायली आईलैंड में घूमने के लिए केवल जबलपुर के ही नहीं, देश-दुनिया के लोग भी पहुंचते है। शहर के इस आईलैंड तक जाने का रास्ता बेहद आसान है। यहां के ठंडे वातावरण में लोग बोटिंग भी करते हैं। इन दिनों युवाओं की व्लॉगिंग से ये जगह चर्चा में है। यहां कई युवा व्लॉगिंग करते हुए भी नजर आ जाएंगे।
बरतें सावधानी
नर्मदा तट पर बने इस पायली टापू का पानी बहुत गहरा है, तो यहां आपको बेहद सावधानी रखना होगी। आस पास खाने-पीने के लिए कुछ नहीं मिलता, इसलिए साथ में पानी और खाना लेकर ही जाएं। यहां कैंपिंग भी होती है, इसलिए अगर आप कैंपिंग करना चाहते हैं, तो मध्यप्रदेश टूरिज्म विभाग की अनुमति के बाद ही कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे यहां
यहां जाने के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन से सदर पेंटीनाका वाले रास्ते से होकर गोरा बाजार से सीधे रास्ते से जाते हुए बरगी डैम जाना पड़ेगा। बरगी डैम से तकरीबन 20 किलोमीटर बाद आपको नर्मदा तट पर बने सबसे खूबसूरत आईलैंड पायली के दीदार होंगे। एक ट्विस्ट यहां का कच्चा रास्ता है, जिसका दायरा लगभग 4 से 5 किलोमीटर तक होता है।