भूल जाइए मालदीव, राजस्थान में हैं 100 खूबसूरत आइलैंड
रेणू कैथवास- मालदीव को दुनिया के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है, हर कोई यहां घूमने की इच्छा रखता है, लेकिन यहां घूमने के लिए काफी खर्चा आता है, जिसके चलते कई बार प्लान पोस्टपोन और कैंसिल हो जाते हैं। वहीं अगर आप भारत से हैं, तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें, राजस्थान में ऐसी जगह है जो मालदीव से भी ज्यादा खूबसूरत है। आप सोच रहे होंगे कि भला राजस्थान में मालदीव जैसी जगह कैसे हो सकती है, बता दें, हम राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के बारे में बात कर रहे हैं, जिसमें लगभग 100 खूबसूरत आईलैंड हैं। आइए जानते हैं इस जगह की खासियत के बारे में।
फेमस हो रहा है बांसवाड़ा शहर
शाही किले, आलीशान महल और समृद्ध संस्कृति के लिए राजस्थान को देश दुनिया में जाना जाता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यहां बांसवाड़ा नाम का शहर है, जो टूरिस्ट के बीच ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है। दरअसल यहां पर माही नदी है, जिसमें लगभग 100 खूबसूरत छोटे- छोटे आईलैंड हैं। पानी से घिरा ये आईलैंड देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगता है। दूर- दूर से लोग अब यहां घूमने के लिए आ रहे हैं।
राजस्थान में कहां है बांसवाड़ा शहर
बांसवाड़ा शहर राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में है। 40 किलोमीटर क्षेत्र में स्थित यह शहर यहां बहने वाली माही नदी से और भी ज्यादा सुंदर लगता है। राजस्थान के दक्षिणी भाग में स्थित, बांसवाड़ा सिर्फ एक शहर ही नहीं है, यहां की संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता एक अलग ही रूप देते हैं। यहां पर आपको घूमने के कई ऑप्शन मिलेंगे।
बाई तालाब
आनंद सागर झील बांसवाड़ा के रत्नों में से एक है, जिसे बाई तालाब के नाम से भी जाना जाता है। रानी लंची बाई द्वारा निर्मित, झील पवित्र पेड़ों से घिरी हुई है। बांसवाड़ा के पूर्वी भाग में इस झील की वजह से चार चांद लगे हुए हैं। बता दें, इस झील को काफी पवित्र माना जाता है और कहते हैं कि अगर यहां आकर कुछ सच्चे मन से मांगा जाए, तो हर मनोकामना पूरी होती है।
तलवाड़ा में देखें प्राचीन मंदिर और न भूलें राम कुंड देखना
अगर आप प्राचीन मंदिरों को देखना चाहते हैं, तो ये जगह आपको निराश नहीं करेगी। आप यहां बांसवाड़ा के पास स्थित तलवाड़ा जा सकते हैं, जहां आपको प्राचीन मंदिरों और कुछ ऐतिहासिक किले देखने को मिलेंगे। सूर्य, भगवान अमलिया गणेश, लक्ष्मी नारायण और संभवनाथ के जैन मंदिर को समर्पित, तलवाड़ा एक आध्यात्मिक आभा का अनुभव करता है, जो इसके धार्मिक महत्व को बढ़ाता है।
आप यहां पर अपने बड़े- बुजुर्गों को लेकर आ सकते हैं। इसी के साथ यहां एक पवित्र कुंड मिलेगा, जिसे सदियों से राम कुंड के नाम से जाना जाता है। कहां जाता है कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान ठंडे पानी के एक कुंड के पास एक गुफा में रुके थे। जो भी यहां पर आता है, वो इस कुंड में स्नान करना नहीं भूलता।
कैसे पहुंचे बांसवाड़ा शहर
अगर आप यहां प्लेन से आ रहे हैं, तो पास का हवाई अड्डा लगभग 160 किमी दूर उदयपुर में स्थित है, जहां से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों की फ्लाइट लैंड करती हैं और उड़ाने भरती हैं। अगर आप ट्रेन से आ रहे हैं, तो बांसवाड़ा से लगभग 80 किमी दूर रतलाम रेलवे स्टेशन है। यहां से आप बस या टैक्सी की मदद से बांसवाड़ा शहर पहुंच सकते हैं। बता दें, रतलाम रेलवे स्टेशन के लिए दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु सहित प्रमुख कस्बों और शहरों के लिए ट्रेनें रेगुलर चलती हैं।