About Us

Yatra Jagat website paints a picture of a beautiful India! An India where there is beauty, cleanliness, love, culture, religion and for us there are mountains, rivers and many cultures. India is a country in the whole world where not only the language changes but also the state changes. Even the costumes change, even the culture and customs become different, that is why it is said that many countries reside in India. In this episode, we saw that despite having many sources of news, there is no such source where our people can get this news. Be able to search and know which state has the best arrangement for traveling and where we are missing out on traveling or it can be said that if we have gone to travel somewhere then we should not make any mistake regarding the place to visit. It might have happened with you too, and it has happened with me too, that if we went to visit a tourist place and came back from there, then we came to know that there was a place near the same place which we missed! The regret one feels at that time is just like losing a cricket match by just two or four runs, or a leader losing an election by one vote, but now there will be less worries because we have a group of reporters. Journalism will focus on this issue: Which are the places in India which are untouched by the people and are very beautiful, where people should visit and at the same time such places with which we are familiar, but even among those places, we would like to visit somewhere. I am making a mistake, we and our “Yatra Jagat” team thank you, you took out your precious time for us and gave us time… Thank you

Asmita Jain
Chief Editor
travel world

About us in Hindi Language :

यात्रा जगत वेबसाइट एक सुंदर भारत की तस्वीर बयां करती है! एक ऐसा भारत जहाँ सुंदरता है, स्वछता है , प्रेम है , संस्कार है , धर्म है और हमारे लिए पहाड़ है नदिया है और अनेको संस्कृतिया है समूचे विश्व मे भारत एक ऐसा देश है जहाँ सिर्फ राज्य बदलते ही ना तो सिर्फ भाषा बदल जाती है बल्कि वेशभूषा भी बदल जाती है, संस्कृति और रिवाज़ तक अलग हो जाते है इसी लिए तो कहते है भारत मे ही अनेक देश बसते है इसी कड़ी मे जब हमने देखा की अनेको समाचार के साधन होने के बाद भी कोई ऐसा साधन नहीं है जहाँ हमारे लोग यह सर्च कर पाए और जान पाए की किस राज्य मे कहा घूमने के लिए उत्तम व्यवस्था है और कहा हम चूक रहे है घूमने से या फिर कहा जाये की अगर हम कही घूमने गए है तो हम से कोई चूक ना हो जाये घूमने की जगह को लेकर ऐसा आपके साथ भी कही बार हुआ होगा, और मेरे साथ भी हुआ है की हम अगर किसी पर्यटक स्थल पर घूमने गए और वहां से आ गए, तब हमें पता चला की उसी स्थान के पास एक ऐसी जगह भी थी, जो हम से छूट गयी! उस वक्त जो अफ़सोस होता है वह ठीक उसी तरह होता है जैसे की सिर्फ दो या चार रन से किर्केट मैच हार जाना, या फिर किसी नेता का एक वोट से चुनाव हार जाना, पर अब फिक्र थोड़ी कम होंगी क्यों की हमारी रिपोर्टर की एक मण्डली इसी बात पर जर्नलिज्म करेगी की भारत मे ऐसी कौन सी जगह है जो लोगों से अछूति है और बेहद सुंदर भी है जहां लोगों को जाना ही चाहिए और साथ ही ऐसी जगह जहां से हम परचित तो हैं पर उन जगहों में भी कहीं ना कहीं हम घूमने मे भूल कर रहे है, हम और हमारी “यात्रा जगत” की टीम आपको धन्यवाद ज्ञापित करते है, आपने अपने कीमती समय से हमारे लिए समय निकाला और हमें वक्त दिया… धन्यवाद

अस्मिता जैन

चीफ एडिटर, यात्रा जगत
Back to top button